
Rajasthan Weather Update
Weather News : मौसम ने गति और चक्र बदल दिया है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरु, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात होगा। धूल भरी आंधी आएगी। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बौछार भी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ साफ कहा है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर जाएं। पेड़ों के नीचे कतई भी ठहराव न करें।
इसके साथ ही प्रदेश के भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटा, बूंदी जिलों सहित आसपास के इलाकों में भी मेघगर्जन, वज्रपात, आकाशीय बिजली सहित 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आने की पूरी संभावना है। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश का भी तंत्र बना हुआ है। इसके कारण आने वाले कुछ घंटों में तापमान में भी गिरावट आएगी।
28 से 30 तक Yellow Alert
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 28 से 30 अप्रैल तक प्रदेश में बहुत तेजी से मौसम गतिविधि होगी। इसमें 50 किलोमीटर की गति से आंधी आने की संभावना है। जिस तरह से पश्चिमी विक्षोभ के बाद परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इससे पूरे प्रदेश में फुहार पड़ने और हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके साथ व्रजपात और ओले भी गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अब तीन दिन आंधी और बारिश
48 घंटों में तापमान में कमी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चलते तापमान में कमी आई है। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और शाम गुलाबी सर्दी का असर देखा जा रहा है। पिछले 48 घंटों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस कमी आई है। मई के पहले सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने जा रहा है। इसके कारण पांच मई तक राजस्थान का मौसम सुहाना रहेगा।
28 अप्रेल को ये जिले प्रभावित
राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, जैसलमेंर, बाड़मेर, नागौर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर सहित पूरे राजस्थान में झौंकेदार हवाएं और बारिश की संभावना है।
पूरे देश में होगी बारिश
भूमध्य सागर से हिमालय होते हुए राजस्थान आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरे देश में परिसंचरण तंत्र को प्रभावित कर रहा है। इसके कारण 27 अप्रेल को पूरे देश में बारिश होने की संभावना जताई जा रहा है। बारिश का यह तंत्र राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश से लेकर गुजरात तक प्रभावित कर रहा है। अप्रेल में अब तक चार पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है। मौसम विभाग ने मई आरंभ में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात का दौर जारी रहेगा।
अलवर में आएगी आंधी, तिजारा में उठेगा तूफान
भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली ने अलर्ट जारी करते हुए खैरथल,अलवर और तिजारा में बहुत तेजी आंधी आने और वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की तेजी से हवा चल सकती है। अगले दो घंटे बेहद ही संवेदनशील हैं। ऐसे में किसानों को फसल सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है।
Published on:
27 Apr 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
