
Weather Update: प्रदेश में घने कोहरे (Dense Fog) व बादलों की आवाजाही से सर्दी का असर तेज हो रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से वाहनों चालकों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग(Meteorological Department) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय ( Active Western Disturbance) होने से बर्फबारी (Snowfall) बढ़ेगी। 48 घंटों के दौरान मौसम बदलेगा और तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। 31 दिसम्बर को अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। नए साल पर सर्दी तेज होगी।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सबसे न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री से. सीकर जिले और पश्चिमी राजस्थान में चूरू जिले का 7.7 डिग्री से. रहा। इधर, शुक्रवार को रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें : 5 शुभ योगों से होगी साल 2024 की शुरुआत, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
4 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। वहीं 31 दिसंबर को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर जिलों में बारिश होगी। इसके बाद 1 जनवरी से 4 जनवरी तक ठंड में बढ़ोतरी होगी हालांकि मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की संभावना है।
Published on:
30 Dec 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
