26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : बारिश पर मौसम विभाग का नया Prediction, 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। राजस्थान में कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
weather_alert_8.jpg

Weather Alert

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसम्बर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। उत्तर पश्चिम भारत में राजस्थान राज्य भी शामिल है। मौसम विभाग की भाविष्यवाणी के अनुसार अगर 11 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में कितने दिन सक्रिय रहेगा, यह कुछ नहीं कहा जा सकता है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी। कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।



जयपुर का मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर शहर के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में धूप जहां सर्दी से राहत दे रही है वहीं, रात को पारे में गिरावट देखी जा रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री वहीं, न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले सात दिन तापमान स्थिर रहेगा। दिन और रात के तापमान में खास अंतर नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें - Weather Update : दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम, जानें

सीकर में हवाओं की रफ्तार गलन बढ़ी

सीकर में बर्फबारी के बाद विंड पैटर्न में बदलाव से सीकर में मौसम तीन दिन से सर्द होता जा रहा है। मौसम केंद्रों पर हवा में कम नमी दर्ज की जाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी बढ़ेगी। सीकर में हवाओं की रफ्तार बढ़ने से गलन बढ़ गई।

माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर रहा अटका

माउंट आबू में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू पर अटका रहा। रात को गिरी ओस की बूंदें सवेरे खुले मैदानों, खेतों में खड़ी फसलों के पत्तों, घास व सोलर प्लेटों पर बर्फ के रूप में जमी नजर आई। सर्दी के सितम से बचने की जुगत में लोगों ने ऊनी लबादों का सहारा लिया। वहीं कई जगह लोगों के साथ सैलानियों ने अलाव का सहारा लिया। यहां अधिकतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा होने से तापमापी का पारा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर अटका रहा।

ऐसे रहा बीते सप्ताह का तापमान

5 दिसम्बर 2 - 21
6 दिसम्बर (-1) - 22
7 दिसम्बर 1.5 - 21
8 दिसम्बर 0 - 21
9 दिसम्बर 0 - 22।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में सर्दी-कोहरे पर मौसम विभाग का अपडेट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम