26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का Prediction, जानें 23-24-25-26 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि आने वाली 24 मार्च को राजस्थान के 9 जिलों में मेघगर्जन - वज्रपात होने की संभावना है। जानें 23-24-25-26 मार्च को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
weather_alert_25.jpg

Weather Alert

weather update : मौसम करवट बदल रहा है। राजस्थान में मौसम में लगातार असमानता देखने को मिल रही है। राजस्थान के कुछ जिलों में जहां गर्मी के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ जिलों में अभी भी मौसम खुशगवार है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि आने वाली 24 मार्च को राजस्थान के 9 जिलों में मेघगर्जन-वज्रपात होने की संभावना है। इनमें पश्चिमी राजस्थान के चार जिले बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर हैं तो पूर्वी राजस्थान के 5 जिले अलवर, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं और सीकर शामिल हैं। जानें 23-24-25-26 मार्च को कैसा रहेगा मौसम। वहीं अगर जयपुर के मौसम की बात की जाए तो मौसम विज्ञानियों का मानना है कि कल शनिवार 23 मार्च को आंशिक रुप से आसमान में बादल छाए रहेंगे। जयपुर का 22 मार्च को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।



मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान का मौसम अचानक बदल सकता है। 24 मार्च और उसके बाद 26-27 को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिस वजह से जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है। बाकी 23, 25 मार्च को मौसम अधिकतर जिलों में शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह



मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जयपुर का मौसम भी लगातार बदल रहा है। 24-25-27-28 मार्च को जयपुर में बादल छाए रहेंगे। अगर जयपुर के मौसम में लोकल स्तर पर कोई बदलाव हुआ तो कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। पर 26 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा।



मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर संभाग में अगले दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान रात का तापमान सामान्य अथवा थोड़ा से अधिक रह सकता है जबकि दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, 4 जून को मनाई जाएगी होली