29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में इन 6 संभाग में थोड़ी देर में होगी बारिश-चलेगी अंधड़, जानें 13-14-15-16 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : राजस्थान में इन 6 संभाग में थोड़ी देर में तेज मेघगर्जन, बारिश और अंधड़ का मौसम विभाग ने Prediction जारी किया है। जानें 13-14-15-16 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
IMD Rain Alert, aaj ka mausam, hail storm, IMD alert, IMD Prediction, imd rain alert, imd weather news, mausam news hindi, MD Rainfall Alert, Monsoon in UP, rain alert

Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि थोड़ी देर मे राजस्थान में इन 6 संभाग में तेज मेघगर्जन, बारिश और अंधड़ की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 12 अप्रेल को एक बार पुन: जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी, बारिश होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद कल रविवार यानि 13 अप्रेल से मौसम बदल जाएगा।

13 अप्रैल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार कल 13 अप्रैल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

14 अप्रैल से हीट वेव का नया स्पेल शुरू होने की स्ंभावना

पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीट वेव का नया स्पेल शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रैल को हीट वेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme : राजस्थान में 13 लाख आवेदन लंबित, शासन-प्रशासन परेशान, कैसे करें निस्तारण

16 अप्रैल को चलेगी तीव्र हीट वेव

मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीट वेव व कहीं-कहीं तीव्र हीट वेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :SI Paper Leak : एसओजी की पूछताछ में बड़ा खुलासा, परीक्षा में कैसे हुआ था सौदा? जानकर रह जाएंगे दंग

प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बहादुरपुर में हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बहादुरपुर अलवर में 29 मिमी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें :Gold-Silver Price : इतिहास में पहली बार 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के दाम हुए बराबर, जानें रोचक आंकड़ा

अधिकतम तापमान कोटा व न्यूनतम बाड़मेर में दर्ज

बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से +3.7 डिग्री) दर्ज किया गया है। वहीं राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 08-80 फीसद के मध्य दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 12 अप्रेल 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 08 से 80 फीसद के मध्य दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के मत्स्य विभाग का कारनामा, दुनिया की दुर्लभ महाशीर मछली का जीवन दांव पर लगाया