
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट
Weather Update : मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के चार जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। मौसम के नए अपडेट के अनुसार आने वाले सिर्फ 1 घंटे के अंदर राजस्थान चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 30-40 KMPH रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में बारां, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर जिले और आस - पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात और धूलभरी हवाओं संग हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH से हवा चलेगी।
इस अवसर पर मौसम केंद्र जयपुर ने अलर्ट किया है कि इस मौसम का प्रभाव कुछ भी हो सकता है। सतर्क रहने की जरूरत है। कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, कच्ची दीवार, हल्की ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनें और पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें -
मौसम केंद्र जयपुर की सलाह है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी शरण न लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी पिलानी शहर में रही। यहां का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। तापमान ज्यादा होने से यहां गर्मी के साथ कई जगह हीटवेव चली।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
16 Jun 2024 04:05 pm
Published on:
16 Jun 2024 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
