
फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan Weather Today : मौसम का मिजाज नौतपा में लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने नया Prediction जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 90 मिनट में राजस्थान के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर उत्तर, अलवर
जिलों और आस-पास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश किशनगंज (बारां) 21 मिमी दर्ज की गई। वहीं राज्य के कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नागौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार तक आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। दो जून से पुन: एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार तक मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।
Published on:
31 May 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
