30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ौती में बारिश-ओले से हुआ फसलों को नुकसान, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में रविवार को दूसरे दिन कई जिलों में बारिश हुई। हाड़ौती में बारिश के साथ ओले गिरे। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में होली पर भी दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
401.jpg

जयपुर। प्रदेश में रविवार को दूसरे दिन कई जिलों में बारिश हुई। हाड़ौती में बारिश के साथ ओले गिरे। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में होली पर भी दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कोटा व बूंदी जिले में बारिश का दौर चला। पिछलेे 24 घंटे में सर्वाधिक नागौर के जायल में 16 मिमी और सिरोही के आबूरोड में 8 मिमी दर्ज की गई। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के मंडाप, आवां समेत कई गांवों में चने के आकार के ओले गिरे। फसलों को खासा नुकसान हुआ। मौसम केन्द्र के अनुसार, 6-7 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर - जोधपुर संभाग के जिलों में 6-7 मार्च को हल्की बारिश आशंका है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में 7-8 मार्च को थंडर स्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, धरती धोरा री गीत पर प्रस्तुत किया कलाकारों ने नृत्य

यहां बारिश का अलर्ट

6 मार्चः बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और कोटा

7 मार्चः अलवर, बारां,जयपुर, झालावाड़,झुंझुनूं,सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक।

यह भी पढ़ें : जानिए कैसे बनते है रंग बिरंगे गुलाल

8 मार्चः भीलवाड़ा, बूंदी,दौसा,जयपुर, झालावाड़,झुंझुनूं,करौली,कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर