26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: कल आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, पढ़िए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में शुक्रवार को कई जगह पर मौसम बदला और आंधी के बाद बारिश हुई। राजधानी जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही रही।

2 min read
Google source verification
weather_update.jpg

weather update पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम बदला हुआ है। प्रदेश में शुक्रवार को कई जगह पर मौसम बदला और आंधी के बाद बारिश हुई। राजधानी जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही रही। शाम चार बजे बाद आसमान में काली घटाएं छाई और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। इसके अलावा अलवर, जैसलमेर, भरतपुर, बाड़मेर नागौर सहित कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश हुई। मौसम विभाग के माने तो विक्षोभ का असर शनिवार को सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। अगले चार दिन तक तेज आंधी और बारिश का दौर चलेगा। इसका ज्यादा असर पांच संभागों पर नजर आएगा। मई की शुरूआत भी बारिश और आंधी के साथ होगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

कल पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार विक्षोभ का असर अब और बढ़ेगा। एक मई तक पूरे प्रदेश में सिस्टम सक्रिय रहेगा। जिसके कारण तेज हवा, आंधी, बरसात और कुछ स्थानों पर ओले गिरने के भी आसार हैं। जिसके कारण तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर,सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर,नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में में झौंकेदार हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

चलेंगी झौंकेदार हवाएं
राजस्थान में इस बार अप्रेल में गर्मी ज्यादा रंग नहीं दिखा सकी है। तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से हल्की बारिश और आंधी का दौर चला। जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो इस बार का पश्चिमी विक्षोभ व्यापक असर छोड़ेगा। राजस्थान में तेज आंधी चलेगी और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं। उधर बारिश की बात करें तो किसी जिले में हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बन रही है। पिछले मई के पहले सप्ताह के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा था और उसके बाद रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ी थी।