
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में अब पूरी तरह मानसून की विदाई होने जा रही है। पश्विम राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू हो गई और पूर्वी राजस्थान में मानसून विदाई के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पूर्वी राजस्थान से भी मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। पिछले दो दिनों में पूर्वी राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। सबसे अधिक बारिश करौली में 42 मिलीमीटर दर्ज हुई। इसके अलावा उदयपुर में 34.2, जोधपुर में एक मिमी दर्ज की गई।
कोटा व बूंदी जिले में तेज बारिश, खेतों में फसलों को नुकसान
हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले में बुधवार को तेज बारिश हुई। इससे खेतों में फसलों को नुकसान हुआ। कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में तेज बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। यहां आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। कुंदनपुर क्षेत्र में बीस मिनट तेज बारिश हुई।
बूंदी जिले के नैनवां शहर सहित आसपास के गांवों में बीस मिनट तक मूसलाधार बरसात हुई। बरसात से खेतों में कटकर पड़ी सोयाबीन की फसलों में नुकसान होना बताया है। बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। रामगंजबालाजी क्षेत्र के कई गांवों में तेज हवा के साथ आई बरसात से धान की फसल आड़ी पड़ गई।
पोकरण में आधे घंटे में 61 एमएम बरसा पानी
जैसलमेर के पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर चला। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। करीब 2 बजे बूंदाबांदी के बाद अचानक तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार बुधवार को दोपहर आधे घंटे में 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
Published on:
27 Sept 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
