
Weather Alert
weather update : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है कि सिर्फ 2 घंटे में राजस्थान के इन तीन जिलों में बारिश होने की संभावना है। ये जिले धौलपुर, दौसा, करौली और आस-पास के क्षेत्र हैं। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। इन हवाओं की रफ्तार 30 KMPH की गति से रहेगी। मौसम विभाग का अपडेट है कि आने वाले 2-3 दिन कोटा, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं 30-40 Kmph के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।
सोमवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में किया गया दर्ज
जयपुर में प्रदेश में मंगलवार से एक परिसंचरण तंत्र के कारण मौसम में बदलाव रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में इसका असर देखने का मिलेगा। इसके बाद 10 अप्रेल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 37.6 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें - आरक्षण पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा - कमल का फूल खिलेगा
मंगलवार को बढ़ा उदयपुर का तापमान
पिछले दिनों प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से उदयपुर में भी बादल छाए थे और जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई थी। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। अब फिर से तापमान में लगातार बढ़त हो रही है। मंगलवार का अधिकतम तापमान बढ़कर 36.5 डिग्री से. पर पहुंच गया है। विक्षोभ के असर से ये 33.4 डिग्री पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें - Photo : जोधपुर में बोले बाबा बागेश्वर, धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं, देखें फोटो मन मोह लेंगे
Published on:
09 Apr 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
