दिन-रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव संभव
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान पश्चिमी जिलों में भी सर्दी बढ़ने लगी। आने वाले चार दिन राजस्थान में मौसम इसी तरह शुष्क बना रहने की संभावना है। वहीं दिन-रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 15 नवंबर के बाद ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।Rajasthan News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि-अकृषि ऋणों के ब्याज पर मिलेगा भारी अनुदान, आदेश जारी
4 दिन मौसम रहेगा शुष्क
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान9 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
10 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
11 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
12 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।