scriptRajasthan Weather Update : दिन-रात का तापमान बढ़ा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Rajasthan Day and Night Temperature increased know what weather Tomorrow 9 November IMD | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : दिन-रात का तापमान बढ़ा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम अभी शुष्क है। दिन-रात का तापमान में मामूली रुप से उतार-चढ़ाव हो रहा है। जानें कल कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरNov 08, 2024 / 06:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Rajasthan Day and Night Temperature increased know what weather Tomorrow 9 November IMD
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है। ऐसी संभावना है कि अभी आने वाले चार-पांच दिन मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग का Prediction है कि कल यानि शनिवार 9 नवम्बर को मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जिलों लोकल उतार चढ़ाव की वजह से तापमान घट बढ़ सकता है। वैसे मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में रिकार्ड किया गया। बाडमेर में तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को बाडमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस था। मतलब आज तापमान में करीब .2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं सूबे में निम्नतम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। यह कल के तापमान से .1 डिग्री सेल्सियस था। यानि का आज राज्य में तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं आज राज्य के अधिकतर भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 90 फीसद के मध्य दर्ज की गई।

दिन-रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव संभव

मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान पश्चिमी जिलों में भी सर्दी बढ़ने लगी। आने वाले चार दिन राजस्थान में मौसम इसी तरह शुष्क बना रहने की संभावना है। वहीं दिन-रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 15 नवंबर के बाद ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि-अकृषि ऋणों के ब्याज पर मिलेगा भारी अनुदान, आदेश जारी

4 दिन मौसम रहेगा शुष्क

दिनांक – पूर्वी राजस्थान पश्चिमी राजस्थान
9 नवम्बर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।
10 नवम्बर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।
11 नवम्बर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।
12 नवम्बर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : दिन-रात का तापमान बढ़ा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो