जयपुर

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136 मिलीमीटर दर्ज की गई।

2 min read
Jul 27, 2025
फोटो पत्रिका

जयपुर। राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके असर से पिछले 24 घंटे में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी, अतिभारी बारिश दर्ज हुई है।

सोमवार को भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dem: आई अब एक और बड़ी खुशखबरी, बांध के खोल दिए 4 गेट, 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू

झालावाड़, बारां और भीलवाड़ा में स्कूलों की छुट्टी

झालावाड़ लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने 28 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

कोटा जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में 28 व 29 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालयों के शेष शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ यथावत कार्यरत रहेंगे।

इसी प्रकार बारां जिले में सोमवार व मंगलवार को मां बाड़ी, आंगनबाड़ी तथा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

वहीं भीलवाड़ा में भी स्कूलों भवनों के भौतिक सत्यापन को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में सोमवार और मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। हालांकि भारी बारिश की चेतावनी कारण बताया जबकि दो दिनों में स्कूल भवनों का भौतिक सत्यापन होगा।

झूम-झूम बरस रहा सावन, बांधों के गेट खुले

हाड़ौती अंचल में रविवार को सावन की झड़ी लगी रही। सड़कें दरिया बन गई। खेत लबालब हो गए। कोटा बैराज, कालीसिंध व छापी बांध के दो-दो गेट व भीमसागर बांध के तीन गेट खोले गए। बारां जिले के मांगरोल विद्युत जीएसएस में पानी भर गया। बारां में सीमावर्ती मध्यप्रदेश का आवागमन बंद हो गया। शाहाबाद में कमलेश्वर महादेव मंदिर में पानी घुस गया। कोटा शहर में देर रात से चला बारिश का दौर रविवार दिनभर चला। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। रविवार का अवकाश होने व बारिश से बाजारों में आवाजाही कम रही। लोग जरूरी कार्य से ही बाहर निकले। कई लोग बारिश का आनंद लेते रहे। कई छाते व रेनकोट पहनकर निकले। शाम को भी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon Rain: जुलाई की ताबड़तोड़ बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, अभी मानसून के 66 दिन और बचे

Updated on:
27 Jul 2025 09:59 pm
Published on:
27 Jul 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर