20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में होगी बारिश ! इन 8 जिलों के लिए है बड़ा अपडेट

Weather Update Rajasthan: दिवाली आने के साथ ही मौसम में बदलाव का दौरा जारी है। सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Updat

File Photo

weather update Rajasthan: दिवाली आने के साथ ही मौसम में बदलाव का दौरा जारी है। सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब उत्तर पश्चिमी हवाएं आने लगी है। इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो दिन और रात के तापमान में आने वाले दिनों में और ज्यादा गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के शेखावाटी अंचल में इस बार भी सर्दी ज्यादा पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की ओस की बूंदें भी दिखाई देने लगी है। मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। सोमवार के बाद हल्की बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है।

बढ़ रही आमजन की परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात का असर प्रदेश के मौसम में हावी रहेगा। वायुमंडल में नमी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आए दिन हो रहे मौसम का बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है। अस्पताल और निजी क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, जोड़ों के दर्द के मरीज रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्थमा से पीडि़त मरीजों की तकलीफ भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर-पश्चिमी हवाएं हावी, आगामी तीन दिन में राजस्थान में होने जा रहा ऐसा

आठ जिलों में तापमान 16 डिग्री से नीचे दर्ज
बीती रात आठ जिलों में रात का तापमान 16 डिग्री के आसपास किया गया, हालांकि रात का गिरता तापमान हल्की गुलाबी सर्दी बढ़ा रहा है तो वहीं दिन में सूर्य की तपिश और गर्मी लोगों को अभी भी सता रही है। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, वनस्थली, अलवर , फलौदी, करौली सहित अन्य जगहों पर पारा 33 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है।