weather update : होली से पहले दिल्ली में तापमान बढ़ने लगा है। राजस्थान में कल एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके असर से बीकानेर, जयपुर संभाग के 9 जिलों में बादल छाएंगे। इसके असर से हल्की बारिश हो सकती है। 26 मार्च से एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर 27 मार्च तक रहेगा। उससे भी प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। 24 मार्च को सक्रिय होने वाले विक्षोभ का असर सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, झालावाड़, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नजर आएगा। इस दौरान मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है। शेष अधिकांश भागों में दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।