27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 5 मई तक फिर आंधी, बारिश और ओले, 35 डिग्री से कम रहेगा तापमान

Rajasthan Weather Update : चैत्र-बैसाख के बाद ज्येष्ठ के महीने यानी मई में भी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast.jpg

Weather Forecast

Rajasthan weather update : चैत्र-बैसाख के बाद ज्येष्ठ के महीने यानी मई में भी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश होगी। देश के पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में मई में न पारा ज्यादा तेवर दिखाएगा और न ही लू के थपेड़े झुलसाएंगे। बादल, बारिश और अंधड़ आते-जाते रहेंगे और इससे ज्यादातर मौसम सुहाना बना रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी मासिक मौसम पूर्वानुमान में यह सुखद खबर दी है।

विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित मध्य भारत के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व विदर्भ में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने की सम्भावना है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य ये कम रहेगा।

यह भी पढ़ें : IMD ने जारी किया Weather Forecast, पूरे मई महीने में होगी बरसात

बारिश रोकेगी पारे की छलांग
इस दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में बादल-बारिश का मौसम भी तापमान को उछलने से रोकेगा। उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम मध्य भारत के कई हिस्सों और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की सम्भावना है। साल 1971 से 2000 के आंकड़ों के आधार पर मई में बारिश की दीर्घावधि औसत 61.4 मिलीमीटर है। मई में इस औसत की 90 से 109 प्रतिशत बारिश होने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ से 30 अप्रेल तक बारिश और ओले का Yellow Alert,अलनीनो ने बदली मौसम की चाल

नहीं चलेगी लू
मई में सामान्य तौर पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहता है लेकिन इस बार यह 40 डिग्री कम रहने की संभावना है। इसके कारण देश के अधिकांश हिस्सों में मई महीने में लू के थपेड़े भी कम सताएंगे। पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिसा, तेलंगाना तथा आंध्र व तटीय गुजरात के कुछ हिस्सों को छोड़कर लू का प्रकोप होने की सम्भावना नहीं है।

यह भी पढ़ें : आज से ओले और आंधी के लिए रहिए तैयार, जानिए एक मई तक कहां कहां पड़ेगी फुहार

पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम
5 मई तक मौसम सुहाना बना रहेगा। इस दौरान दो पश्चिम विक्षोभों की वजह से चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इनमें एक उत्तरी पाकिस्तान तथा दूसरा दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर छाए मौसमी विक्षोभों का असर देश के मध्य व उत्तर पश्चिमी हिस्सों में एक मई की रात से दिखाई देने लगेगा और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान मध्यभारत में कई स्थानों पर बारिश व आंधी तूफान के साथ बिजली कड़कने का मौसम बन सकता है। आगामी 4 मई तक ऐसा मौसम बना रहेगा। राजस्थान में शनिवार को कई स्थानों पर अंधड़ आने का पूर्वानुमान है।