Weather update today: राजस्थान में बारिश का सिलसिला अब भी (Weather update in rajasthan) जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। चारों तरफ पानी ही पानी है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
10 सितंबर को कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभागों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले 4-5 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है।