Weather Update Today : मौसम विभाग ने आज 31 अगस्त को राजस्थान में कई जगह बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत बस थोड़ी देर में कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 1 सितंबर को 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 एमएम बरसात दर्ज हुई।