scriptWeather Update: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी, ये जिला सबसे हॉट, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | Weather Update Today Severe heatwave In Rajasthan barmer is hottest imd issues red alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी, ये जिला सबसे हॉट, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update Today प्रदेश में हीटवेव का असर तेज हो रहा है। दिन के अधिकतम तापमान में लगातार बढोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार को प्रदेश के आठ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक पहुंच गया।

जयपुरMay 19, 2024 / 07:27 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Today : प्रदेश में हीटवेव का असर तेज हो रहा है। दिन के अधिकतम तापमान में लगातार बढोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार को प्रदेश के आठ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक पहुंच गया। इसी प्रकार 16 शहरों में दिन का पारा 45 डिग्री पार आ गया। सबसे अधिक दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.9 डिग्री दर्ज किया गया। देश में यह सर्वाधिक तापमान बताया जा रहा है। हालांकि पिछले सालों का रेकाॅर्ड नहीं टूटा है। 2022 में मई के महीने में बाड़मेर का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें

सफर करने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की स्थिति, किसान आंदोलन ने थामी पहियों की रफ्तार

मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिन के दौरान अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों व जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास दर्ज होने और हीटवेव की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलेगी।
कहां कितना तापमान
शहर : दिन का तापमान डिग्री सेल्सियस में
भरतपुर : 45
पिलानी : 46.3
कोटा : 45.5
बाड़मेर : 46.9
जैसलमेर : 46.2
जोधपुर : 45.8
फलोदी : 46.4
बीकानेर : 45.5
चूरू : 45.5
जयपुर: 44.4
श्रीगंगानगर : 46.2
धौलपुर : 45.9
अंता : 45.2
संगरिया : 45.3
जालोर : 46.2
फतेहपुर : 46.1
करौली : 46.2

Hindi News/ Jaipur / Weather Update: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी, ये जिला सबसे हॉट, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो