
Rajasthan weather update
Weather Alert Rajasthan : राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजस्थान में आज कैसा मौसम रहेगा। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अगले कुछ घंटों में राजस्थान के किन जिलों में बारिश होगी। तो मौसम केंद्र जयपुर से Weather Forecast today अनुसार अगले कुछ घंटे में कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एरिया में बादल छाए रहेंगे। साथ ही अचनाक ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मानसून? तो मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 24 घंटे में गंगानगर, बीकानेर एरिया के अलावा भरतपुर, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़ एरिया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर एरिया में भी आसमान में हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
5 जुलाई से नया साइक्लोनिक सिस्टम होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसी की वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी दिख रही है। लेकिन 15 जुलाई से नया साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है। जिस वजह से बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होगी। रविवार 16 जुलाई को अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। 15 से 17 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : सात जिलों में येलो अलर्ट, तीन घंटे में होगी 15 जिलों में झमाझम बारिश
monsoon Update : अब तक 250.9 MM बारिश हुई
राजस्थान में अब तक सामान्य से 145 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 12 जुलाई तक औसत बरसात 250.9MM हो चुकी है, जबकि बारिश का औसत 102.4MM रहता है। पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में बारिश का औसत से 100 फीसदी ज्यादा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में बारिश औसत से 219 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।
Updated on:
13 Jul 2023 05:05 pm
Published on:
13 Jul 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
