Weather Alert : जनवरी की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड के हालात बने हुए हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, पाला जमने और शीतलहर का दौर जारी रहेगा। राजस्थान में कुछ इलाकों को छोड़कर सर्दी के तेवर कुछ नरम पड़ने लगे हैं। जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात का तापमान सामान्य रहा, जबकि छह से ज्यादा जिलों में अब भी रात में पारा औसत से कम रेकॉर्ड किया गया। मौसम शुष्क रहने पर प्रदेशवासियों को गलनभरी सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।