20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Update 5 July: मौसम विभाग का अलर्ट, आज जयपुर, अजमेर और कोटा में अति भारी बारिश की चेतावनी

Monsoon Alert Today: राजस्थान में मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। अगले 3 दिन संभलकर रहें: भरतपुर, शेखावाटी और बीकानेर में तेज बारिश के आसार

जयपुर

Rajesh Dixit

Jul 05, 2025

राजस्थान में मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका
राजस्थान में मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका

Heavy Rainfall IMD Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र और मानसून ट्रफ लाइन के उत्तरी राजस्थान से गुजरने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 3 दिन संभलकर रहने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज भरतपुर, शेखावाटी और बीकानेर में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।

विशेष रूप से जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आज भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 2-3 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं। दूसरी ओर, दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 6 जुलाई से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है।

बीकानेर संभाग के भी कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर संभाग में 6 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में गिरावट आ सकती है।