29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेट: राजस्थान में आज भी सक्रिय रहेगा सिस्टम, इन जिलों में बारिश होने के आसार

Weather Update Rajasthan: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवा चली।

2 min read
Google source verification
weather

weather update Rajasthan: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवा चली। दिन भर बादलों से अटे आसमान व ठंड़ी बयार ने चैत्र माह में सावन की याद दिला दी। कुछ स्थानों पर बारिश हुई और ओले भी गिरे। एक बार फिर से हल्की सर्दी लौट आई और तापमान में कमी हुई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

यहां हुई बारिश
- श्रीगंगानगर जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। दिनभर में 17.8 मिमी बारिश हुई।

- बीकानेर में सुबह घने काले बादलों से सूर्य इनके ओट में ही रहा। दोपहर बाद जिले कई हिस्सो में बारिश और चने के आकार के ओले भी गिरे।

- सीकर में दिनभर रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश हुई। 6 मिमी बारिश से वातावरण में नमी बढ़ गई और अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आई।

- उदयपुर में आधे घंटे तक तेज हवा के साथ हल्की से तेज बारिश हुई। इसके बाद फिर से धूप खिल गई। दिनभर में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- जयपुर में दोपहर 1.30 बजे हल्की बारिश हुई। शाम तक तेज हवा चलती रही।

यह भी पढ़ें : पूरे देश में फेमस है Rajasthan की इस मंडी का संतरा, राजस्थान के नागपुर के नाम से है प्रसिद्ध

आज भी सक्रिय रहेगा सिस्टम
प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह सिस्टम आज भी सक्रिय रहेगा। जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर व भरतपुर संभागों के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

Story Loader