
weather update Rajasthan: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवा चली। दिन भर बादलों से अटे आसमान व ठंड़ी बयार ने चैत्र माह में सावन की याद दिला दी। कुछ स्थानों पर बारिश हुई और ओले भी गिरे। एक बार फिर से हल्की सर्दी लौट आई और तापमान में कमी हुई।
यहां हुई बारिश
- श्रीगंगानगर जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। दिनभर में 17.8 मिमी बारिश हुई।
- बीकानेर में सुबह घने काले बादलों से सूर्य इनके ओट में ही रहा। दोपहर बाद जिले कई हिस्सो में बारिश और चने के आकार के ओले भी गिरे।
- सीकर में दिनभर रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश हुई। 6 मिमी बारिश से वातावरण में नमी बढ़ गई और अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आई।
- उदयपुर में आधे घंटे तक तेज हवा के साथ हल्की से तेज बारिश हुई। इसके बाद फिर से धूप खिल गई। दिनभर में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- जयपुर में दोपहर 1.30 बजे हल्की बारिश हुई। शाम तक तेज हवा चलती रही।
आज भी सक्रिय रहेगा सिस्टम
प्रदेश के अधिकांश जिलों में यह सिस्टम आज भी सक्रिय रहेगा। जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर व भरतपुर संभागों के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
Published on:
31 Mar 2023 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
