
Weather Updates
weather updates : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। हालात बहुत खराब है। मौसम विभाग का अलर्ट है आने वाले तीन घंटों में इन 12 जिलों में भारी बारिश होगी। संभावना है कि तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भरतपुर चित्तौड़गढ़ बारा जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से माध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, राजसंमद, उदयपुर, सवाई माधोपुर, पाली, कोटा और धौलपुर के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना है।
दक्षिण पश्चिमी मानसून ने तेजी पकड़ी
राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून ने तेजी पकड़ ली है। पूरे राज्य में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के अनेक जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जगह अति भारी बारिश हुई है। अजमेर में भी बारिश के पानी ने कहर बरपा रखा है।
यह भी पढ़े - Weather Update : छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तीन घंटे में होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश
15 जुलाई से फिर बीकानेर संभाग में फिर होगी बारिश
मौसम विभाग का अपडेट है कि, परिसंचरण तंत्र के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में सोमवार के बाद बारिश घट जाएगी। बीकानेर संभाग में 15 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। और भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो जाएगा।
माउंट आबू में सबसे अधिक 23 सेंमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में सिरोही के माउंट आबू में 23 सेंमी, आबू रोड में 16 सेंमी, अजमेर में 14 सेंमी, जयपुर के सांभर में 10 सेमी, टोंक में 10 सेमी, जालोर के बागोड़ा में 10 सेमी, सीकर के दांतारामगढ़ में नौ सेमी, पुष्कर में नौ सेमी, जयपुर के नारायणा में आठ सेमी, भरतपुर के रूपवास में 7 सेमी, भीलवाड़ा के जहाजपुर में छह सेमी और अलवर के गोविंदगढ़ में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।
12 जिलों में एक-पांच सेंमी तक बारिश दर्ज
राज्य के डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, झुंझूनू, प्रतापगढ़, बारां, बांसवाड़ा, झालावाड़, नागौर, बाड़मेर, पाली तथा जालौर जिलों में भी अनेक जगह एक से लेकर पांच सेंटीमीटर तक बारिश हुई।
यह भी पढ़े - Weather Update : मानसून की ट्रफ लाइन से बदलेगा मौसम, प्रदेश के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश
Updated on:
10 Jul 2023 07:52 pm
Published on:
10 Jul 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
