
जयपुर. पिछले कुछ दिनों से राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में मौसम में बदलाव की वजह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश की वजह से पूरे राज्य में गर्मी के तेवर नरम हो गए हैं और लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में मौसम में फिर से गर्म हो सकता है।
हाल हीप्रदेश की राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बीकानेर में ओले गिरने से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। वहीं इससे पहले श्रीगंगानगर में सुबह हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक बन गई थी। दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम को अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि देर रात तक रुक-रुक कर चलता रहा। वहीं जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा ही चलती रही।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जैसलमेर और कोटा जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है, आने वाले 8 घंटे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।राजस्थान में पिछले कुछ समय से आंधी, तूफान, तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है, जिससे यहां का तापमान गिर गया है।
आने वाले दिनों तापमान में रहेगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर समेत अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने सिस्टम के कारण बीकानेर और श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई वहीं कुछ इलाकों में सिर्फ बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण तापमान में स्थिरता बनी रही। बीकानेर में ओले गिरने से जरूर तापमान में गिरावट देखी गई है। अभी आने वाले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है।
राजस्थान का ऐसा रहेगा मौसम का हाल
जयपुर मौसम विभाग के हिसाब से आने वाले 15 दिनों तक (4 से 17 अप्रैल) को लेकर कहना है कि मौसम साफ रहेगा और ये बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की गतिविधियां थम जाएंगी और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, जयपुर, चुरू, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा में इस हफ्ते मौसम साफ रहने वाला और तेज धूप निकलने के आसार हैं।
Published on:
04 Apr 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
