
बारिश की संभावना (पत्रिका फाइल फोटो)
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में मौसम को लेकर ताजा अपडेट यह है कि आज प्रदेश के लगभग 22 जिलों में मौसम करवट ले सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जिलों में आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में कई जिलों में मध्यम से तीव्र भारी बारिश के संकेत दिए जा रहे हैं। लोगों को चेतावनी दी गई है कि आंधी-तूफान और बारिश को लेकर सतर्कता बरतें।
मौसम विभाग का कहना है, आगामी दो से तीन दिन कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। ऐसे में पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन और तेज अंधड़ 50-60 Kmph भी दर्ज होने की प्रबल संभावना है। बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली। बीकानेर और चूरू जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के सात शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। इसमें जैसलमेर में सर्वाधिक 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि 48 घंटों में बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में राहत मिलने के आसार नहीं हैं और इस दौरान यहां दिन के साथ रात में भी तेज लू चलेगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चलेंगी।
राजधानी जयपुर में शुक्रवार के मुकाबले तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में अगले कुछ दिन तापमान में गिरावट आ सकती है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स चलेंगी।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 43.1, भीलवाड़ा में 41.1, वनस्थली 46.1, अलवर में 40.5, जयपुर में 43.2, पिलानी में 45.7, कोटा में 42.3, बाड़मेर में 47.5, जैसलमेर में 48, जोधपुर में 44.5, चूरू में 45.6 तथा बीकानेर में 46.4 व गंगानगर में 44.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
Published on:
24 May 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
