
pic
Wedding drummer arrest: राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस इन दिनों एक आरोपी के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। हर रोज उसके बारे में नए नए केस खुल रहे हैं और ये इतने हैरान करने वाले हैं कि पुलिस अफसर भी परेशान हैं। दरअसल समदड़ी पुलिस इस केस की जांच कर रही है। चालीस महिलाओं और युवतियों के शोषण का मामला है और शोषण से आहत होकर एक मां और बेटी तो सुसाइड तक कर चुके हैं। जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका काम शादी ब्याह में ढोल बजाने का है। उसका नाम मुकेश दमामी है।
समदड़ी पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने सुसाइड कर लिया था। पता चला कि उसका यौन शोषण किया जा रहा है। उसके कुछ समय के बाद उसकी मां ने भी जान दे दी। आरोपी ने बेटी को प्यार के झांसे में लिया और मौका मिलने पर कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रुपये भी ठग लिए। इससे आहत होकर पहले बेटी ने आत्महत्या कर ली और उसके सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में हस्तीमल और मुख्य आरोपी मुकेश दमामी को गिरफ्तार किया है।
केस से जुड़े अफसरों ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर जब उसे तलाशा गया तो वह गायब हो गया। उसके बाद उसके साथ संपर्क रखने वाले उसके दोस्तों को ट्रेक किया जाने लगा। इस दौरान पुलिस के हाथ एक पेन ड्राइव भी लगी और उसे देखा गया तो पेन ड्राइव में गांव की ही कई महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। जिसके चलते पूरे मामले का खुलासा हो गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश दमामी आसपास के इलाके में शादी ब्याह के आयोजनों में ढोल बजाने का काम करता है। इसके चलते आरोपी महिलाओं को अपने नंबर देता था और उनके नंबर भी लेता था। इसके चलते कई महिलाओं से उसके संपर्क से इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिलाओं और बच्चियों को अपने झांसे में लिया और अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकियां देकर पैसे ऐंठता था। आरोपी की पेनड्राइव से कई महिलाओं को बच्चियों के अश्लील वीडियो और फोटो बरामद हुए हैं। लेकिन लोकलाज के डर से कई पीड़ित महिलाएं थाने नहीं पहुंच सकीं और चुपचाप उसे रूपए देती रहीं। अब पुलिस कुछ महिलाओं की काउंसलिंग कर रही है ताकि इस केस में वे भी जुड़ सकें और आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।
Published on:
08 Jun 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
