25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीब बीमारी का शिकार है ये परिवार, 7 साल का होते ही मुडऩे लगते हैं पैर

तीन संतान, तीनों ही लाइलाज बीमारी से पीडि़त...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

May 26, 2018

Weird Disease

जयपुर/दांतारामगढ़। औलाद के रूप में तीन लडक़े। तीनों ही ऐसी बीमारी से ग्रसित कि उठना-बैठना, खाना, पीना दूभर। धौलासरी ग्राम पंचायत की गोड़ा की ढाणी निवासी हीरालाल कुमावत के परिवार के तीन सदस्य दस साल से इस बीमारी का दंश झेल रहे हैं। हीरालाल का बड़ा बेटा युगल किशोर (16), दूसरा निर्मल (9) पूरी तरह से अपाहिज हो चुके हैं वहीं सात वर्षीय अर्जुन की हालत भी अब बड़े भाइयों जैसी होने लगी है।

Read More: Human story: मां-बाप ने मासूम के पैरों में 5 साल से बांध रखी है जंजीर, वजह जान रो पड़ेगा आपका दिल

सात साल के होते ही जकड़ लेती है बीमारी
हीरालाल कुमावत ने बताया कि सात साल के होते ही उसके बेटों को यह बीमारी जकड़ लेती है। युगल किशोर जब सात साल का हुआ तो उसके पैरों की नसों में खिंचाव होने लगा। ऐड़ी उठाकर चलने लगा और फिर वह चलते चलते ही गिरने लगा। दूसरा बेटा निर्मल जब सात साल को हुआ तो उसे भी यह बीमारी लग गई। दोनों पूरी तरह से अपाहिज हो गए और अब तीसरा बेटा अर्जुन 7 साल का होने को है वह भी एडी उठाकर चलने लगा है।

Read More: ममता फिर हुई शर्मसार मॉ ने नाले में फैंका नवजात को, अलवर शहर की पॉश कॉलोनी में मिले नवजात

हर जगह दिखायानहीं मिली राहत
चिकित्सक के पास हर मर्ज की दवा है। लेकिन बकौल हीरालाल जयपुर के जेके लोन व सीकर में अनेक जगह चिकित्सकों को दिखाया जांचें करवाई, लेकिन दो साल पहले डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि इसका कोई इलाज नहीं है। हीरालाल का परिवार इतनी तंगहाली में जी रहा है कि बच्चों का इलाज करवाना तो दूर परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है।

Read More: video : मां की हत्या के आरोप में पिता जेल में, खाने के भी लाले, इन दो मासूम भाइयों की दर्दभ्‍ारी दास्‍तां..सुन‍िए इनकी ही जुबानी