19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शाबाश मनीष! 2 KM टैंकर दौड़ाकर रोका गैस रिसाव, जयपुर-अजमेर हाईवे पर टला हादसा, 17 टन LPG गैस से भरा था टैंकर

दूदू थाना क्षेत्र में दूदू और गिदानी के बीच एलपीजी गैस से भरे टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। टैंकर में 17 टन एलपीजी भरी थी।

dudu tanker gas risav
दूदू. सुनसान जगह खड़ा टैंकर व रिसाव की जांच करते कार्मिक। Photo- Patrika

जयपुर.दूदू. जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह दूदू थाना क्षेत्र में दूदू और गिदानी के बीच एलपीजी गैस से भरे टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। टैंकर में 17 टन एलपीजी भरी थी। समय रहते चालक की हिम्मत और प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। वरना हाईवे पर फिर से भांकरोटा जैसा अग्निकांड हो सकता था।

सीओ दूदू दीपक खंडेलवाल व थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे इंडेन कंपनी के टैंकर के चालक मनीष गौतम (निवासी प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) रिसाव की भनक लगते ही अपनी जान की परवाह किए बगैर वाहन को हाईवे से दूर सुनसान जगह लेकर पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, आइओसी, प्रशासन, दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसका तापमान नियंत्रित किया गया और गैस दूसरे टैंकर में ट्रांसफर की गई। घटनास्थल के आसपास कई पेट्रोल पंप और गैस गोदाम भी थे। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। टैंकर चालक की बहादुरी और पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से भांकरोटा जैसी दुर्घटना टल गई।

अधिकारियों ने लगाई दौड़

एलपीजी टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू गोपाल परिहार, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल, तहसीलदार मदन परमार, थानाधिकारी मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार कन्हैयालाल, गिरदावर संपत लाल सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। एसडीआरएफ व आईओसीएल की टीम भी मौके पर पहुंची। दूसरे टैंकर में रिफलिंग होने तक अधिकारी मौजूद रहे।

सूझबूझ से टाला हादसा

टैंकर चालक मनीष गौतम ने बताया कि वह एलपीजी से भरा टैंकर कांडला (गुजरात) से करनाल लेकर जा रहा था। पांच जून को रवाना हुए टैंकर में शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दूदू के पास गैस रिसाव का पता चला। स्थिति को भांपते हुए वह तुरंत भीड़भाड़ से दूर सुनसान इलाके में टैंकर ले गया और वाहनों की आवाजाही रुकवाई। पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी और हाईवे से करीब दो किलोमीटर दूर टैंकर खड़ा कर लकड़ी का गुट्ठा लगाकर रिसाव रोका। सेफ्टी वॉल के पास से गैस लीक हो रही थी।