7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: कांस्टेबल बनने का सपना साकार, अब नहीं कोई अड़चन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

Constable Recruitment 2023: हाईकोर्ट द्वारा याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में रोजगार उत्सव के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 18, 2024

court news

फाइल फोटो

जयपुर। कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उच्च न्यायालय, जयपुर ने कांस्टेबल भर्ती-2023 से संबंधित 118 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस फैसले ने भर्ती प्रक्रिया पर लगी सभी बाधाओं को दूर कर दिया है और 3578 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है।

भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की तैयारी

हाईकोर्ट द्वारा याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में रोजगार उत्सव के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कानूनी अड़चनें खत्म

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, बिपिन कुमार पांडे ने बताया कि पहले कोर्ट के आदेशानुसार चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक थी। अब न्यायालय के नए फैसले ने सभी कानूनी अड़चनों को समाप्त कर दिया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चरित्र सत्यापन जैसी प्रक्रियाएं आगामी तीन दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएं।

रोजगार उत्सव की तैयारियां जोरों पर

जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों के साथ अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे नियुक्ति पत्रों का प्रारूप तैयार रखें। जैसे ही रोजगार उत्सव की तिथि घोषित होगी, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार तुरंत नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदों की नई किरण

पांडे ने कहा कि रोजगार उत्सव की तिथि तय होते ही नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा। यह फैसला उन लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: REET 2024: फॉर्म भरने में अंतिम समय का इंतजार पड़ सकता है भारी, जानें कारण

3578 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

यह फैसला न केवल सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम है, बल्कि सरकार की रोजगार के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अब चयनित अभ्यर्थियों के कांस्टेबल बनने का सपना जल्द ही साकार होगा।
उच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले ने युवाओं की उम्मीदों को नई उड़ान दी है। यह दिन उन अभ्यर्थियों के लिए एक नई शुरुआत के तौर पर याद किया जाएगा, जिनके सपनों की राह में अब कोई रुकावट नहीं है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: भर्ती प्रक्रिया पूरी, 4928 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का मिला तोहफा