8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: भर्ती प्रक्रिया पूरी, 4928 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का मिला तोहफा

Government Jobs: सरकारी नौकरी की राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए यह खबर किसी त्यौहार से कम नहीं है। लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मेहनत रंग लाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 18, 2024

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 2023 के तहत अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस भर्ती में 4749 पदों पर कनिष्ठ लेखाकार और 179 पदों पर तहसील राजस्व लेखाकार के लिए चयन किया गया है।

चयन बोर्ड ने पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की। गैर-अनुसूचित क्षेत्र में कनिष्ठ लेखाकार के 4527 और तहसील राजस्व लेखाकार के 154 पदों पर नियुक्ति की गई है। वहीं, अनुसूचित क्षेत्र के लिए कनिष्ठ लेखाकार के 222 और तहसील राजस्व लेखाकार के 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

चयन सूची को नियुक्ति के लिए कोष एवं लेखा निदेशक और राजस्व मंडल अजमेर को भेज दिया गया है। जल्द ही इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Good News: सरकार का बड़ा कदम, अब अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकार
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए यह खबर किसी त्यौहार से कम नहीं है। लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। इस चयन सूची ने बेरोजगार युवाओं को नई उम्मीद और खुशी दी है।

यह भी पढ़ें: REET 2024: फॉर्म भरने में अंतिम समय का इंतजार पड़ सकता है भारी, जानें कारण

यह भी पढ़ें: REET EXAM 2025: रीट की तैयारी कर रहे हैं तो सिलेबस से लेकर फॉर्म भरने तक जानें ये जरूरी 30 बातें