
Weather Update
Weather Alert : मौसम का पलटवार अप्रैल में भी जारी है। मार्च में पांच पश्चिमी विक्षोभ के बाद अप्रैल में भी यह सिलसिला बरकरार है। अप्रैल का पहला पश्चिमी विक्षोभ का तंत्र सोमवार को विकसित हो चुका है। यह तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर मंडरा रहा है। इसके प्रभाव के कारण प्रदेश के कई जिलो में अब पांच अप्रैल तक आंधी, पानी और बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा। जयपुर में देर शाम इसकी शुरुआत हो गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर जिलों के ज्यादातर भागों में व जोधपुर, अजमेर और जयपुर सम्भाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र मेघगर्जन के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं और हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
बारिश के कारण नहीं मिल रहा किसानों को मौका
प्रदेश के गेहूं और सरसों के किसानों को फसल काटकर अपने घर ले जाने का भी मौका नहीं मिल रहा है। हर चौथे पांचवे दिन मौसम खराब हो जा रहा है। इसके कारण गेहूं के डंठल में नमी आ रही है और मडाई नहीं हो पा रही है। इससे बड़ी संख्या में राजस्थान के किसानों को नुकसान होने की संभावना है। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि इस हालात में किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार उनका ख्याल रखेगी।
4 और 5 अप्रैल को मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 4 अप्रैल को विक्षोभ के प्रभाव से अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। इसके अलावा 5 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग को छोड़कर शेष भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
24 घंटे हल्की बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की वर्तमान सेटेलाइट पिक्चर 3 अप्रैल के अनुसार रात्रि 9:15 बजे के बाद बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं 40-50 Kmph व कहीं-कहीं ओलावृष्टि व हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा नागौर, जयपुर जिलों में भी कहीं-कहीं मध्यम दर्जे का मेघगर्जन, तेज हवाएं, हल्की बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य के कुछ भागों में आगामी 24 घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है।
Published on:
03 Apr 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
