मौसम अलर्ट : आज से 18 मई तक फिर बारिश, इन जिलों में तीन दिन तक आंधी का अलर्ट

Weather Update : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान और पंजाब के आसपास बनी चक्रवाती हवाओं ने राजस्थान को बड़ी राहत दी है। 16 मई से लेकर 20 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज आंधड़ चलेगी तो कई हल्की से मध्यम बारिश होगी।

जयपुर

Updated: May 16, 2023 04:26:22 pm

weather update : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान और पंजाब के आसपास बनी चक्रवाती हवाओं ने राजस्थान को बड़ी राहत दी है। 16 मई से लेकर 20 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज आंधड़ चलेगी तो कई हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजस्थान में तेज धूलभरी आंधी और कहीं कही पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले तीन-चार दिन मौसम में नमी बनी रहेगी और प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी आएगी। मौसम विभाग ने तात्कालिक यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

इस बारिश और आंधी के बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि मानसून अपने समय से आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि मानसून तीन दिन की देरी से केरल के तट पर 4 जून तक दस्तक दे सकता है। इसके लिए जरूरी सभी सिस्टम वातावरण में मौजूद हैं। मारत में मानसून आने का समय 1 जून माना जाता है। ऐसे में यह तीन दिन की देरी से आ रहा है।

आज से 18 मई तक आंधी का अलर्ट

यह भी पढ़ें

दो पश्चिमी विक्षोभ तीन दिन कराएंगे बारिश, इन जिलों में 4 डिग्री गिरेगा तापमान

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="imd_j.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/16/imd_j_8243139-m.jpg"> mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1658413349795946502" >


इस समय पाकिस्तान की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से बढ़कर राजस्थान को प्रभावित कर रहा है। राजस्थान पर एक चक्रवात बना हुआ है। इसकी टर्फ लाइन दिल्ली से भी आगे जा रही है। इसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने 18 मई तक आंधी और बारिश का मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग की अनुसार अगले कुछ घंटों में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस पर एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में छाया हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की उंचाई पर है। यह लगभग 30°N अक्षांश और 62°E देशांतर के पास स्थिति है। इसी टर्फ लाइन में पिछले 24 घंटों के दौरान परिवर्तन आया है। इससे पहले एक पश्विमी विक्षोभ प्रदेश में और बना हुआ था।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

भारत के संसद में होने वाला है कुछ बड़ा! भाजपा ने सांसदों को मौजूद रहने के निर्देशमुबंई एयरपोर्ट पर चार्टड प्लेन क्रैश, बाल-बाल बचीं 8 लोगों की जानAnantnag Terrorist Attack : पाकिस्तान ने कराया अनंतनाग में आतंकी हमला, भारतीय सेना के हाथ लगा ये बड़ा सबूतAnantnag Encounter: रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शनJammu Kashmir Encounter : आज बुझा दिया जाएगा आतंक का "उजैर"पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार हरमीत सिंह को नौकरी से निकाला, गंदी राजनीति का हुआ शिकारपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जतीBihar: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, 16 लापता
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.