
पंडित दीनदयाल का यह कैसा अपमान।
जयपुर. गरीब और दलित लोगों की आवाज उठाने वाले राष्ट्रवादी नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज, 160वीं जयंती है। भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम को उनके देश के लिए दिए गए योगदान को लेकर राजनीतिक रूप से भुनाती रही है, लेकिन राजस्थान में अब भाजपा की सरकार चले जाने के बाद पंडित दीनदयाल अपने सम्मान को भी तरस गए हैं। कभी पंडित दीनदयाल की तस्वीर से प्रदेश में भाजपा सरकार उनके नाम से सरकारी और जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ कर खूब वाहवाही बटोरती थी। अब भाजपा सरकार गई तो पंडित दीनदयाल अपने सम्मान को भी तरस रहे हैं।
पंडित दीनदयाल के अपमान का ऐसा ही नजारा जयपुर के सीएमएचओ कार्यालय में देखने को मिला। राजा पार्क के सेठी कॉलोनी स्थित चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर के कार्यालय में पब्लिक टॉयलेट के पास रखे कबाड़ में पंडित दीनदयाल अपने सम्मान को तरस रहे हैं। भाजपा सरकार के समय निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान की ओर से कभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से कई योजनाएं चलाई गई थी। तब तत्कालीन सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, और तत्कालीन सामाजिक कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने अपने साथ पंडित दीनदयाल के फोटो लगाकर योजना के प्रचार-प्रसार से जुड़े दस्तावेजों से प्रचार कर पंडित दीनदयाल के दिए गए योगदान से काफी सामाजिक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया था। अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रचार से जुड़े दस्तावेजों को कबाड़ के साथ रखकर उनका अपमान किया जा रहा है। सरकार के जाने के साथ ही अब उनके योगदान को भी भुला दिया गया है।
भाजपा सरकार गई तो सीएमएचओ कार्यालय से जुड़े कार्मिको ने पंडित के सम्मान की परवाह नहीं की और उनके सम्मान और योगदान को भुलाकर कबाड़ के उनकी तस्वीरों को पटक दिया। जहां आज जगह-जगह पंडित दीनदयाल के सम्मान में कई कार्यक्रम हो रहे हैं वहीं जयपुर के सीएमएचो कार्यालय में कबाड़ में रखी तस्वीरें यह पूछ रही है कि यह कैसा अपमान हो रहा है। सरकार के जाने के साथ ही देश को दिए उनके योगदान को भूला दिया गया। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सरकार की योजनाओं में नहीं बल्कि अब कबाड़ में पंडित दीनदयाल की जगह है।
मैं अभी आया हूं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को हर साल अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अब जयंती मनाना छोड़ सरकारी कार्यालयों में उनका अपमान हो रहा है। मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार का कहना है कि मैं अभी आया हूं यह मेरे आने के पहले के होंगे।
Published on:
25 Sept 2022 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
