23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video : क्या है FASTag और कैसे करता है काम?

What is FASTag : क्या है FASTag और कैसे करता है काम? फास्टैग Ke Fayde। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। यह कार की विंडस्क्रीन पर लगता है, टोल प्लाज पर लगे सेंसर के पास पहुंचते ही, ऑटोमैटिक चार्जेस कट जाता है। टोल गेट ओपेन हो जाते हैं। अपने FASTag को एक्टिवेट रखने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को उसका KYC अपडेट करना होगा। यह फैसला RBI की गाइडलाइंस के बाद लिया गया। राजस्थान की जनता अलर्ट हो जाए,लेटेस्ट FASTag का ही KYC कराएं। अगर केवाईसी की पूरी प्रक्रिया नहीं हुई तो उसे 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।

Google source verification

What is FASTag : क्या है FASTag और कैसे करता है काम? फास्टैग Ke Fayde। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। यह कार की विंडस्क्रीन पर लगता है, टोल प्लाज पर लगे सेंसर के पास पहुंचते ही, ऑटोमैटिक चार्जेस कट जाता है। टोल गेट ओपेन हो जाते हैं। अपने FASTag को एक्टिवेट रखने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को उसका KYC अपडेट करना होगा। यह फैसला RBI की गाइडलाइंस के बाद लिया गया। जस्थान की जनता अलर्ट हो जाए,लेटेस्ट FASTag का ही KYC कराएं। अगर केवाईसी की पूरी प्रक्रिया नहीं हुई तो उसे 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।