1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 24 घंटे में राजस्थान में घना कोहरा छाने की संभावना, हाडक़ंपाने वाली सर्दी से लोगों को नहीं राहत

फतेहपुर में हाडक़ंपाने वाली सर्दी, पारा 1.5 डिग्री

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Dec 23, 2017

winter-season


जयपुर। राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादलों की आवाजाही थमते ही फिर सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। उत्तर पूर्वी हिस्सों में जहां रात के तापमान में गिरावट आई, वहीं हवा में मौजूद नमी के कारण आज सुबह गलन महसूस हुई है। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अगले चौबीस घंटे में घना कोहरा छाने का अनुमान है। वहीं राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्द हवाएं चलने पर रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। पश्चिमी इलाकों में बीती रात आसमान साफ होते ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। ज्यादातर हिस्सों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक पारा लुढकऩे से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।



राजधानी में आज सुबह आसमान साफ रहा, वहीं हवा की गति थमे रहने के बावजूद शहरवासी गलन से ठिठुरते रहे। बीती रात शहर के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री गिरावट रही और पारा 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं आज सुबह धूप खिलते ही सुबह नौ बजे दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज छितराए बादलों की आवाजाही रहेगी, वहीं दिन में तेज रफ्तार से उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही सर्द हवा से शहरवासियों को सर्दी के तीखे तेवरों से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है।

तापमान में हो रही गिरावट से बाजारों में तिलपपड़ी और मूंगफली का बाजार गर्म होता जा रहा है लगातार इनकी बिक्री में इजाफा हो रहा है ठण्ड से बचने के लिए लोग रात के समय जलावों का भी प्रयोग कर ठण्ड से अपना बचाव करते दिख रहे है