3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेकॉर्ड ऊंचाई पर गेहूं के भाव, पर खुले बाजार में बिक्री से 10% गिरे दाम

परेशानी: आइसीएमआर ने कहा- बढ़ती गर्मी से इस साल भी गेहूं के उत्पादन में गिरावट की आशंका, नई फसल आने में अभी दो माह बाकी, कीमतें आसमान पर...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 09, 2023

genhu_1.jpg

Wheat prices at record high, but prices fell by 10% due to sale in open market

कैलाश बराला

गेहूं की नई फसल आने में अभी करीब दो महीने से अधिक समय बचा है। पिछले एक हफ्ते में जिस तरह तापमान बढ़ा है, उससे गेहूं की बालियां जल्द आएंगी। आइसीएमआर ने कहा, कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसे में उत्पादन में गिरावट आ सकती है। गेहूं के भाव आसमान अभी छू रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने से गेहूं की कीमतें 10% तक घटी हैं, लेकिन फिर भी यह फरवरी में अब तक के अपने रेकॉर्ड ऊंचाई पर है।

उत्पादन घटने के आसार:
पिछले छह साल के आंकड़े देखें तो फरवरी के पहले सप्ताह में गेहूं प्रति क्विंटल 1721 रुपए बिक रहा था, जो 2023 की फरवरी में प्रति क्विंटल 3,000 रुपए के आसपास है। मंडी व्यापारियों की मानें तो गेहूं के भावों में अभी और इजाफा हो सकता है। इस बार भी गेहूं का उत्पादन कम होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम के उतार चढाव से असमय बालियां आ गई और उनमें दाना भी कम पड़ा है।

आटे के भाव भी आसमान पर:
खुदरा बाजारों में आटे के भाव में इजाफा हो रहा है। पैकिंग आटे में जहां लोकल ब्रांड का आटा प्रति 10 किलो बैग 325 रुपए में बिक रहा है। वहीं बड़े ब्रांड का आटा 355 रुपए प्रति बैग तक पहुंच गया है। पिछले साल लोकल ब्रांड का आटा प्रति 10 किलो बैग 290 रुपए में बिका था और बड़े ब्रांड का आटा 320 रुपए प्रति बैग बिका था। इससे लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है।