
Wheat Purchase Rate
राजस्थान में गेहूं खरीद रेट पर बड़ा अपडेट आया है। भजनलाल सरकार ने गेहूं खरीद रेट की दरें तय की हैं। राजस्थान में भजनलाल सरकार 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी। किसानों के खुशखबरी है। सूबे के सभी जिलों में आज से गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। राजस्थान सरकार की अलग-अलग एजेंसियां 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। सरकार गेहूं खरीद 30 जून तक करेगी। गेहूं खरीद के लिए सूबे में 470 केन्द्र बनाए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राजस्थान में रबी विपणन सीजन 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया गया है। भजनलाल सरकार 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर गेहूं की खरीद करेगी।
यह भी पढ़ें - अब स्वास्थ्य केंद्रों का बदलेगा रुप, सीएम भजनलाल का नया आदेश
राजस्थान में 28 लाख 51 हजार 480 हेक्टेयर बुआई
आंकड़ों के अनुसार इस बार रबी सीजन में राजस्थान में 28 लाख 51 हजार 480 हेक्टेयर और श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 39 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई हुई।
ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी
सरकार को गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। यह पंजीकरण आज से 25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। विभाग की ओर से पोर्टल शुरू कर दिया गया है। किसानों को गेहूं खरीद के बाद 48 घंटे में भुगतान मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
Updated on:
22 Jan 2024 12:26 pm
Published on:
22 Jan 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
