
जयपुर। दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद जयपुर में कोचिंग सेंटरों पर अनियमितता पाए जाने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। जिसे लेकर ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने जयपुर में कोचिंग संचालकों को दिए जा रहे नोटिस व की जा रही कार्रवाई को अवैध बताते हुए चेतावनी दी है।
महासंघ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से दखल देने की मांग की है। महासंघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अवैध तरीके से की जा रही सीज की कार्रवाई को जल्द नहीं रोकती है तो आमरण अनशन किया जाएगा।
कोचिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार ने कहा कि जयपुर में कोचिंग व्यवस्था देश की सबसे अच्छी कोचिंग व्यवस्था में से एक मानी जाती है। यहां कभी भी छात्र अवसाद में आत्महत्या नहीं करता है और वही हॉस्टलों तथा लाइब्रेरी में एवं कोचिंग संस्थानों में बेहतर सुविधा दी जा रही है।
Published on:
03 Aug 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
