21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज पत्नी नहीं मानी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, गायों के बीच जाकर.. सीसीटीवी ना होता तो यकीन नहीं होता

पुलिस ने फिलहाल दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश की है। रमेश दस से पंद्रह फीसदी तक झुलस गया है।

2 min read
Google source verification
cctv_footagephoto_2022-12-17_08-50-03.jpg

जयपुर
पति और पत्नी का विवाद लगभग हर घर में होता है, लेकिन कई बार ये विवाद जान पर आफत ला देते हैं। ऐसा ही हुआ शुक्रवार शाम जोधपुर में। इस घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। हांलाकि पूरा विवाद पति और पत्नी के बीच का है। मामले की जांच कर रही देव नगर थाना पुलिस ने बताया कि चीरघर मोड पर स्थित स्पा सेंटर के नजदीक का यह घटनाक्रम है।

इक तरफा प्यार में पागल आशिक ने लड़की का गला काट दिया, आज होगा पोस्टमार्टम

स्पा सेंटर के नजदीक एक युवक ने खुद पर पैट्रोल डाल लिया और आग लगा ली। आग लगते ही वहां पर हडकंप मच गया। लोगों ने तुरंत आग को काबू किया और बाद में जले हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान बाडमेर के बालोतरा निवासी रमेश के रुप में हुई है।

हादसे में मां और पिता की मौत, मां की लाश के पास बैठी रोती रहीं दो और तीन साल की बेटियां, रोने लगे लोग


प्रारंभिक जांच पडताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि रमेश और त्रिपुरा की रहने वाली आरती की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। करीब आठ महीने पहले पति और पत्नी में विवाद हो गया तो आरती उसे छोड़कर रातों रात घर से निकल गई। रमेश से सभी तरह के संपर्क तोड़ लिए । कुछ दिन पहले रमेश को पता चला कि आरती जोधपुर में है। वह जोधपुर पहुंचा और शुक्रवार शाम उससे मुलाकात की।

आरती को साथ चलने के लिए कहा तो आरती ने साफ मना कर दिया। इस पर रमेश ने कहा कि वह खुद को आग लगा लेगा, आरती ने कहा उसे फर्क नहीं पड़ता। रमेश घर के बाहर आ गया और चौराहे पर आकर उसने खुद को आग लगा ली। बाद में आरती को पुलिस ने बुलाया तो आरती ने कहा कि रमेश कोई काम नहीं करता था। वह जोधपुर किसी काम से आ गई थी और उसके बाद यहीं पर रह गई थी। पुलिस ने फिलहाल दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश की है। रमेश दस से पंद्रह फीसदी तक झुलस गया है।