
विद्याधर नगर स्थित मालियों के मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर को 8 वर्षीय दीपांशु मण्डल की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चा घर पर नहीं मिला तो परिजन थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस ने सर्च किया तो बच्चे का शव टैंक में मिला। बेटे का शव देख उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि बच्चे की मां शुक्रवार दोपहर को टैंक का ढक्कन खोलकर कपड़े धो रही थी। कपड़े धोते-धोते किसी काम से घर के बाहर चली गई। इसी दौरान बच्चा घर के बाहर साइकिल पटककर दौड़ते हुए अंदर आया और गेट के पास बने टैंक में गिर गया।
बच्चे की साइकिल घर के बाहर पड़ी देख और उसे घर में नहीं देखकर मां ने तलाश की। नहीं मिलने पर बच्चे के पिता दिनेश मंडल व अन्य लोगों को बताया। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस टीम भी बच्चे की तलाश में जुटी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चा घर से जाते हुए नजर नहीं आया। तब घर में सर्च किया तो टैंक में उसका शव मिल गया। मूलत: बिहार निवासी दिनेश परिवार सहित यहां रहकर निजी काम करते हैं।
Published on:
12 Jul 2024 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
