जयपुर

Gangster : पपला गुर्जर ने यूं रखा अपराध की दुनिया में कदम, पिता की इच्छा थी कि बेटा सेना में जाए, जानें पूरी कहानी

Gangster Papla Gurjar : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर नाम सुनकर लोग दहशत में आ जाते हैं। एक बड़ा गैंगस्टर है। मौजूदा वक्त वह जेल की सलाखों के पीछे बैठ कर उम्रकैद की सजा काट रहा है। Gangster पपला गुर्जर कौन है? जानें इस Gangster पपला गुर्जर की पूरी कहानी...।  

3 min read
विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर

विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर अचानक 28 जनवरी 2021 को सुर्खियों में आ गया। वजह थी कि करीब दो साल की तलाश के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर से उसे गिरफ्तार किया गया था। पिता की इच्छा थी कि बेटा सेना में जाए और देश के साथ अपने खानदान का नाम रोशन करे। स्कूल खत्म कर वह सेना में भर्ती की तैयारी करने लगा। पर बदी को जो मंजूर हो वहीं होता है। अचानक उसे पहलवानी का शौक लग गया। और इस पहलवान के शौक ने फौज जाने के रास्ते में रोड़ा अटका दिया। और यहीं पहलवानी उसे गैंगस्टर बनाने का रास्ता बन गई। उसमें सोने पर सुहाग बन गया प्रेम प्रसंग। बस फिर क्या था मार पिटाई से शुरू हुए काम ने उसे कुख्यात गैंगस्टर बना दिया। और हर तरफ एक नाम गूंजने लगा पपला गुर्जर...पपला गुर्जर।



फौजी बनना था, लगा पहलवानी का शौक

विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ के करौली गांव में हुआ था। पपला के पिता की इच्छा थी कि उसका बेटा सेना में जाए। पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए पपला गुर्जर ने स्कूल खत्म कर फौज में भर्ती होने की तैयारी शुरू कर दी। अचानक उसे पहलवान बनने का शौक लगा तो गांव में शक्ति सिंह के पास पहुंच गया। शक्ति सिंह कुश्ती सीखते थे।

यह भी पढ़ें - Gangster : गैंगस्टर कुलदीप जघीना कौन था? इस मंत्री ने कराया था कुलदीप का सरेंडर

गुरु की हत्या पर गुस्साया पपला

कुश्ती सीखने वाले पपला गुर्जर ने इसी बीच एक प्रेम प्रसंग मामले में फौजी संदीप की पिटाई कर दी। संदीप विवाहित था। पर उसका गांव के ही एक लड़की से प्रेम चल रहा था। पंचायत ने संदीप फौजी चेताया। पर संदीप के न मानने पर पपला गुर्जर ने शक्ति सिंह और साथियों के साथ से जमकर पीटा। पर इसका अंजाम यह हुआ कि कुछ दिन बाद ही शक्ति सिंह की हत्या कर दी गई।

पपला गुर्जर पर 5 लाख का घोषित हुआ था इनाम

गुरु शक्ति सिंह की हत्या के कुछ दिन बाद साल 2014 में संदीप फौजी, मां, मामा और नाना की हत्या कर दी गई। और इसका आरोप पपला गुर्जर पर लगा। वर्ष 2016 में पपला अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। दो आरोपों की वजह से पपला जेल में बंद था। 18 सितंबर वर्ष 2017 को पपला को पेशी पर लेकर पुलिस जा रही थी। अचानक वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। बौखलाई पुलिस ने विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर 5 लाख का इनाम घोषित किया। इसके बाद तो वह राजस्थान का मोस्ट वांटेड अपराधी की फेहरिस्त में शामिल हो गया।

बहरोड़ थाने पर हमला, पपला जेल से फरार

साल 2018 में एक नेता जयराम गुर्जर को मार दिया गया था। उसकी हत्या का बदला लेने के लिए राजस्थान के अलवर के बहरोड़ पहुंचा था। पर पुलिस कुछ होशियारी दिखाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। कुछ वक्त ही बीता होगा। बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में उसके साथियों ने बहरोड़ थाने पर हमला कर उसे छुड़ा लिया। और पपला फरार हो गया।

आजीवन कारावास की सजा मिली

दो साल तक पुलिस झक मारती रही पर पपला उसके कब्जे में नहीं आया। एक दिन पुलिस को पता चला कि, पपला गुर्जर कोल्हापुर में अपनी प्रेमिका के संग रासलीला रचा रहा है। 27 जनवरी को पुलिस ने पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पपला यह पर नाम बदल कर रह रहा था। और उसने अपनी प्रेमिका को भी अपना गलत नाम बताया था। उसके बाद पपला को कोर्ट ने हत्याकांड के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मौजूदा वक्त वह अजमेर जेल में अपनी सजा काट रहा है।

यह भी पढ़ें - Raju Thehat : राजू ठेहट कौन था? ऐसा क्या हुआ जो गांव ठेहट का राजू बन गया डॉन, जानिए पूरी कहानी

Updated on:
16 Jul 2023 04:32 pm
Published on:
16 Jul 2023 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर