Raju Thehat कौन था? ऐसा क्या हुआ जो गांव ठेहट का राजू बन गया डॉन, जानिए पूरी कहानी
सीकरPublished: Jul 13, 2023 08:04:12 pm
Gangster Raju Thehat : सीकर के कुख्यात गैंगस्टर के लिए 3 दिसम्बर 2022 की वो ठंड़ी रात भारी पड़ी। जब चार छद्म वेशधारियों ने राजेन्द्र जाट उर्फ राजू ठेहट पर गोलियों की बौछार कर दी। और वह ढेर हो गया। कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र जाट उर्फ राजू ठेहट कौन था जानें? राजू ठेहट अपराध की दुनिया में डॉन कैसे बना जानें?


Raju Thehat
Who was Raju Thehat : राजेन्द्र जाट उर्फ राजू ठेहट कुख्यात बदमाश था। राजू ठेहट सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके के खुर्द तन रूपगढ़ का निवासी था। कालेज के दिनों में उसने राजनीति में अपने कदम बढ़ाए। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा और छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया। एसके कॉलेज सीकर एबीवीपी के गोपाल फोगावट का राज चलता था। गोपाल फोगावट राजनीति के साथ शराब का धंधा भी करता था। राजू ठेहट, गोपाल फोगावट से प्रभावित हुआ। और राजू ठेहट भी शराब का धंधा करने लगा। इस बीच दूध का व्यवसाय करने वाले बलवीर बानूड़ा से राजू ठेहट की मुलाकात हो गई। बस बलवीर बानूड़ा को भी शराब का धंधा रास आने लगा। और वह भी शराब कारोबार में शामिल हो गया।