
2 माह की सजा हुर्इ लेकिन 36 साल से पाकिस्तान की जेल में क्याें बंद है राजस्थान का गजानंद?
जयपुर। पाकिस्तान जेल में बंद जयपुर के ब्रह्मपुरी निवासी गजानंद शर्मा की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। गजानंद की 13 अगस्त को जेल से रिहाई होगी। इस संबंध में सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा सचिवालय में विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह से मुलाकात की।
19 को आ सकते हैं भारत
सिंह ने बोहरा को आश्वस्त किया कि गजानंद शर्मा 13 अगस्त को पाकिस्तान जेल से रिहा होंगे। संभावना जताई गई है कि गजानंद 19 अगस्त को भारत आ सकते हैं। सांसद बोहरा सहित उनके साथ मौजूद हवामहल विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक स्नेहलता, मखनी देवी एवं मुकेश शर्मा ने सिंह का आभार व्यक्त किया।
4 मई काे पाक जेल में बंद होने का पता चला
शर्मा पिछले 36 वर्ष से पाकिस्तान में स्थित कोट लखपत जेल में बंद है। इन्हें सिर्फ दो माह की सजा हुई थी, लेकिन काउंसलर एक्सेस नहीं होने के कारण पिछले 36 वर्ष से कोट लखपत जेल में बंद है। इस संबंध में 4 मई, 2018 को पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) की ओर से भारतीय राष्ट्रीयता के सत्यापन के दस्तावेज भिजवाने पर इनके पाक जेल में बंद होने का पता चला था।
कैसे पहुंचे जेल...क्या किया अपराध...एक रहस्य
शर्मा पाकिस्तान स्थित कोट लखपत जेल में कैसे पहुंचे व किस अपराध के अंतर्गत जेल में बंद है, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। शर्मा की रिहाई के लिए बोहरा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी।
Published on:
10 Aug 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
