1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Next CM: सीएम पद पर मंथन के बीच भाजपा में रातभर चलता रहा हाईप्रोफाइल ड्रामा

प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सीएम के चयन को लेकर दिल्ली में गहन मंथन चल रहा है। इसी बीच जयपुर में मंगलवार देर रात ऐसा हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ कि भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं को बुधवार सुबह तक जागना पड़ गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 07, 2023

cm_of_rajasthan.jpg

Rajasthan Next CM: प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सीएम के चयन को लेकर दिल्ली में गहन मंथन चल रहा है। इसी बीच जयपुर में मंगलवार देर रात ऐसा हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ कि भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं को बुधवार सुबह तक जागना पड़ गया। सुबह जाकर सब कुछ ठीक हुआ, तब भाजपा नेताओं को नींद आई।

यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: आरोपी नितिन के पिता ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

भाजपा से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कोटा संभाग के पांच-छह विधायक सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे। इन विधायकों ने रात में ही बहरोड़ जाने का प्लान बनाया। यह बात वहीं मौजूद एक युवा विधायक काे अखर गई। ये विधायक घबराते हुए अन्य विधायकों को बोले कि वे अपने पिताजी को इसकी जानकारी देंगे। विधायक के पिताजी भी हाड़ौती की सीट से विधायक रह चुके हैं। पिताजी का नाम ले विधायक कमरे से बाहर आए और रात में बारह बजे बाद प्रदेश संगठन से जुड़े नेताओं को फोन कर खुद को यहां से निकालने की गुहार की। प्रदेश नेतृत्व भी इस घटना से एकाएक हड़बड़ा गया। जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को फोन किए गए और सबको इकट्ठा कर सीकर रोड स्थित रिसॉर्ट भेजा गया। वहां काफी देर तक कहा-सुनी हुई। इसके बाद प्रदेश के नेता युवा विधायक को लेकर वहां से निकले। विधायक को प्रदेश कार्यालय लाया गया और फिर जाकर सबने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता सुबह करीब चार बजे बाद वहां से निकले।

मेल-मुलाकातों का दौर रहा जारी
प्रदेश में भाजपा नेताओं से विधायकों का मेल-मुलाकातों का दौर बुधवार को भी जारी रहा। कुछ विधायक प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी से मिले तो कुछ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मिले। शाम को अरुण सिंह और सीपी जोशी का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण वे यहीं रुक गए।

यह भी पढ़ें : प्याज के बढ़े भाव: चालक का मन डोला प्याज से भरा ट्रक चुराया, बकानी पुलिस ने दबोचा

सीएम के नाम का पत्र वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी
प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के नाम लिखे हुए हैं। इसमें मुख्यमंत्री का नाम महंत बालकनाथ योगी, उप मुख्यमंत्री किरोड़ी लाल मीना और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी लिखा हुआ है। पत्र पर 6 दिसंबर की तारीख अंकित है। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के पत्र पर हस्ताक्षर भी हैं । जैसे ही यह पत्र नेताओं के पास पहुंचा। भाजपा ने तुरंत सोशल मीडिया पर पत्र को पोस्ट कर उसे फर्जी बताया।