
Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी अब साफ कह दिया है कि विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर एआईसीसी सर्वे करा रही है। सर्वे में जो हार रहा होगा, उसका टिकट कटेगा और जो जनता का चेहरा होगा उसे ही पार्टी टिकट देगी। डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आत्महत्या मामलों को लेकर मंत्री महेश जोशी और विधायक रफीक खान पर लग रहे आरोपों पर कहा कि, मैं दावे से कहता हूं कि जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो पार्टी कार्रवाई करेगी। मंत्रिपरिषद फेरबदल पर डोटासरा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विषय है फिर भी राजनीति में कुछ भी संभव है।
व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि वे मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें, चाहे तो आरोपों की जांच अपने पसंद के अधिकारी से करा लें। आज वे मुख्यमंत्री फेस बन गए हैं, इसलिए अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें।
केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बातें
डोटासरा ने सचिन पायलट के मामले पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बातें हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। संगठन में विधायकों की सिफारिश पर कहा कि एमएलए के 100 प्रतिशत कहने से संगठन नहीं बनता है। कांग्रेस फीडबैक में तीन दिन तक विधायकों से बात की है और सभी ने अच्छे सुझाव दिए हैं।
Published on:
22 Apr 2023 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
