
राजस्थान की राजधानी जयपुर के Maharani College में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष Nirmal Choudhary को छात्रसंघ महासचिव Arvind Jajra ने पीट दिया। इसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। Arvind Jajra ने निर्मल चौधरी को थप्पड़ क्यों मारा इसके लिए टिवटर पर बयान जारी किया है।
महासचिव अरविंद जाजड़ ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल को आमंत्रण नहीं दिया गया। इसके बाद भी वह आए। उनके समर्थकों ने काले झंडे दिखाए थे। हमने जब विरोध किया तो अभद्रता की। इसी बात को लेकर मैं आपा खो बैठा।
अध्यक्ष निर्मल चौधरी का कहना है कि मैं कार्यक्रम में आमंत्रित था। मुझे कहीं और भी जाना था। मैं कार्यक्रम में जल्दी नहीं बल्कि देरी से पहुंचा था। महासचिव ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। मैं छात्रशक्ति की आवाज उठाता रहूंगा।
इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंच पर ही मौजूद थे। राजस्थान पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने उन्हें पीछे के गेट से सुरक्षित निकाला।
Published on:
24 Jan 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
