
जयपुर। कालाडेरा कस्बे के बस स्टैण्ड के पास शनिवार को बुजुर्ग पति की मौत के 26 घंटे बाद पत्नी भी चल बसी। अल्प समय में परिवार में हुई दो मौतों से परिवार में मातम छा गया, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
वहीं इस बुजुर्ग दम्पती की मौत की खबर कस्बे समेत आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। मृतक के बेटे शंकर खोज ने बताया कि उसके पिता रामचन्द्र खोज (89) का शुक्रवार सुबह 6 बजे मौत हो गई। वह कुछ माह से अस्वस्थ्य थे। इसके बाद उनकी 85 वर्षीय मां मंगली देवी पत्नी रामचन्द्र भी टूट सी गई और पति वियोग में उसने भी शनिवार सुबह 8 बजे दम तोड दिया।
दम तोडते समय परिजन शोक बैठक की तैयारियां करने में लगे हुए थे कि अचानक घर में एक ओर सदस्या की मौत हो जाने पर परिवार में मातम पसर गया। दोनों की पति-पत्नी की शादी को 60 साल से अधिक का समय हो गया। पुत्र शंकर ने बताया कि उनके पिता रामचन्द्र की मौत के पहले दिन रात्रि में मां और पिताजी ने काफी समय बातें की थी और दोनों अधिकतर अपना समय साथ बैठ आपस में बात कर ही व्यतीत करते थे। दोनों पिछले कुछ माह से अस्वस्थ्य चल रहे थे।
Published on:
09 Apr 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
