18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को बचाने के लिए इस महिला ने मगरमच्छ का वो हाल किया , कि चार सौ किलो के दैत्य को धूल चटा दी, गांव वाले बोले शेरनी निकली बहू

मगरमच्छ के सिर पर धड़ाधड़ डंडे बरसाए और पति को मौत के जबड़े से खींच लाई। मामला करौली जिले के मंडरायल इलाके से होकर गुजरने वाली चंबल नदी का है।

less than 1 minute read
Google source verification
crocodile_attack_photo_2023-04-12_09-30-21.jpg

crocodile attack

जयपुर
Crocodile attack मवेशियों को पानी पिला रहे पशु पालक को चंबल नदी से मौत खींच ले गई। नदी में घाट लगाए बैठा मगरमच्छ एक ही पल में बाहर आया और उसके बाद पशु पालक का पैर दबोचा। फिर उसे गहरे पानी में खींच लिया गया। लेकिन पास ही मौजूद पशु पालक की पत्नी ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। मगरमच्छ के सिर पर धड़ाधड़ डंडे बरसाए और पति को मौत के जबड़े से खींच लाई। मामला Karoli News करौली जिले के मंडरायल इलाके से होकर गुजरने वाली Chambal River चंबल नदी का है।

दरअसल मंडरालय कस्बे में स्थितरोधई के कैमकच्छ गांव में रहने वाले 26 साल के पशुपालक बन्ने सिंह पर चंबल नदी के मगरमच्छ ने हमला कर दिया। बन्ने सिंह अपनी बकरियों को किनारे पर पानी पिला रहा था। मगरमच्छ ने इंतजार किया... जैसे ही बन्ने सिंह पानी पीने के लिए नदी के नजदीक जाने लगा तो तुरंत उसका पैर खींच लिया और नदी में ले गया। पास ही काम कर रही पत्नी विमला को बन्ने सिंह ने आवाज लगाई तो विमला तुरंत नदी की ओर दौड़ गई। उसके हाथ में लट्ठ था। उसने आव देखा ना ताव.... पहले तो मगरमच्छ के सिर पर लट्ठ बरसाए। लेकिन जब उसके कोई असर नहीं होता दिखाई दिया तो विमला बाई ने मरगमच्छ की आखों में लाठी ही घुसा दी।

मरमच्छ ने तुरंत बन्ने सिंह को छोड़ दिया और गहरे पानी में चला गया। पत्नी तुरंत पति को बाहर खींच लाई। बाद में गांव के लोगों को इसकी सूचना दी और पति को लेकर अस्पताल पहुंची। फिलहाल बन्ने सिंह के पैर मे गंभीर घाव हैं लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। पति बन्ने सिंह ने कहा कि मैने सोच लिया था कि आज तो नहीं बचूंगा, लेकिन पत्नी ने नया जीवन दिया है।