
जयपुर। प्रदेश में आरटीई के तहत शुरू हुई एडमिशन के आवेदनों की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है। फिलहाल प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 अप्रेल है, लेकिन अधिक बालक-बालिकाओं को अवसर मिलने के लिए संयुक्त अभिभावक संघ ने कुछ मांगें राज्य सरकार के समक्ष रखी है। संघ ने मांग की है कि आरटीई के तहत एडमिशन की अंतिम तिथि 7 अप्रेल है, जिसे बढ़ाकर 20 अप्रेल तक किया जाए। साथ ही निजी विद्यालयों में आरटीई की प्रक्रिया को लेकर विशेष टेबल की व्यवस्था करवाई जाए, जिसके माध्यम से जरूरतमंद अभिभावकों को आरटीई की समुचित जानकारी उपलब्ध हो सके।
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि जब से देश में आरटीई की व्यवस्था लागू हुई है, तब से बालक-बालिकाओं को फायदा तो मिला। परंतु जितना फायदा पहुंचाने के लिए यह एक्ट लाया गया था, जटिल प्रक्रियाओं के चलते जरूरतमंदों को उतना लाभ नहीं मिल रहा है।
जयपुर . शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर आ गया है। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) में बच्चों का प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे चयनित विद्यार्थियों के नाम तय होंगे। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जिन बच्चों को पूर्व में आरटीई के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे।स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच
आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
Published on:
28 Mar 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
