21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Education : क्या 20 अप्रैल तक बढ़ेगी आरटीई आवेदन की अंतिम तिथि? अभिभावकों की बड़ी मांग

RTE Admission : आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में अड़चनें, क्या सरकार तिथि बढ़ाने पर करेगी विचार? तकनीकी दिक्कतों से जूझ रहे अभिभावक, क्या मिलेगा आवेदन बढ़ाने का मौका?

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 28, 2025

RTE Admission 2025 Good News Rajasthan Parents Private Schools Free Admission Applications Start Today

जयपुर। प्रदेश में आरटीई के तहत शुरू हुई एडमिशन के आवेदनों की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है। फिलहाल प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 अप्रेल है, लेकिन अधिक बालक-बालिकाओं को अवसर मिलने के लिए संयुक्त अभिभावक संघ ने कुछ मांगें राज्य सरकार के समक्ष रखी है। संघ ने मांग की है कि आरटीई के तहत एडमिशन की अंतिम तिथि 7 अप्रेल है, जिसे बढ़ाकर 20 अप्रेल तक किया जाए। साथ ही निजी विद्यालयों में आरटीई की प्रक्रिया को लेकर विशेष टेबल की व्यवस्था करवाई जाए, जिसके माध्यम से जरूरतमंद अभिभावकों को आरटीई की समुचित जानकारी उपलब्ध हो सके।

संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि जब से देश में आरटीई की व्यवस्था लागू हुई है, तब से बालक-बालिकाओं को फायदा तो मिला। परंतु जितना फायदा पहुंचाने के लिए यह एक्ट लाया गया था, जटिल प्रक्रियाओं के चलते जरूरतमंदों को उतना लाभ नहीं मिल रहा है।

आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रैल को लॉटरी

जयपुर . शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर आ गया है। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) में बच्चों का प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे चयनित विद्यार्थियों के नाम तय होंगे। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म ! राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 53,749 पदों पर होगी भर्ती

ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक

शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जिन बच्चों को पूर्व में आरटीई के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे।स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच
आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।

स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच

आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।


यह भी पढ़ें: राजस्थान : खुशखबरी, यदि आप दसवीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आवेदन करना नहीं भूलें